Wednesday 29 July 2015

माँ

माँ तुझको अब क्या बतलाऊँ
तुझ सा हृदय कहाँ से लाऊँ 

भोली प्यारी सी तेरी सूरत 
तू ममता करुणा की मूरत  
तेरे आँसू कैसे झुठलाऊं
क्या मैं, तुझको थोड़ा सुख दे पाऊँ?

माँ तुझको अब क्या बतलाऊँ
तुझ सा धैर्य कहाँ से लाऊँ 

ख़ुद जगती पर हमें सुलाती 
भूखी रहकर भी हमें खिलाती
तुझ सा जीवन कैसे जी पाऊँ 
क्या मैं, तेरी परछाईं बन पाऊँ ?

माँ तुझको अब क्या बतलाऊँ
तुझ सा त्याग कहाँ से लाऊँ

प्रसव की पीड़ा तो सह जाती
शिशु रूदन से पर घबराती
तुझ सी कोमलता कैसे पाऊँ
क्या मैं, तेरे आँचल में छुप जाऊँ?

माँ तुझको अब क्या बतलाऊँ
तुझ सा प्रेम कहाँ से लाऊँ 

बस ऐसे ही

पल पल बदलते समीकरण 
क्षण क्षण बदलते समीकरण 
लाभ व हानि की तुला पर
गिरते सम्हलते  समीकरण 

********************************
मेरी छाँव मे तुझे सुकून मिले न मिले
तेरी पनाह मे मुझे जन्नत नसीब होती है
**********************************
बस में कहाँ मेरे शान-ओ-शौक़त दे पाना तुझको
पर कोशिश है की ये बचपन मैं प्यार से भर दूँ
**********************************
कब बदलना चाहा था मैंने ऐ ज़िन्दगी
इक तूने ही तो मजबूर कर दिया
जो क़द्र कर लेती ज़रा सी पहले ही
तो फ़िर आज यूँ शिकायतें न होतीं
**********************************
चूमेगी क़ामयाबी जब क़दम तेरे,
तो ज़माना जलेगा भी और बातें भी होंगी
**********************************
थाम कर तूने ये उँगलियाँ
बड़ी ख़ूबसूरती से मुझे
फिर ज़िन्दा कर दिया
**********************************
कुछ आज़ाद लम्हे क्या मांग लिए,
तुझसे ऐ ज़िन्दगी
तूने मुझे तुझसे ही आज़ाद कर दिया
**********************************
एक अनचाहा सन्नाटा
एक अनजानी दीवार
ना जाने कितने ढूंढ रहे
इसमें जीवन का सार
**********************************
ये चार दीवारें तो बस
इंसान की क़ैद को हैं
वरना आवारा परिंदे तो
खुले आसमां में उड़ा करते हैं
**********************************
कुछ पुराने कागज़ों को खंगाला तो
इक अलग ही शख़्स से मुलाक़ात हुई
कुछ पल बिताये जो साथ तो जाना
कि बाक़ी कुछ भी तो नहीं बदला
बस हम ही थोड़ा बदल गए
**********************************
वो झुर्रियाँ कुछ उम्र से
पहले दिखाई देतीं थीं
आँखें भी उसके चेहरे पे
धंसी, पथरायी रहतीं थी
देखा जो बरसों बाद उसने
ख़ुद  को, आईने में ग़ौर से
वो शक्ल उसे कुछ पहचानी
मगर धुंधलाई दिखती थी
**********************************
शौक़ीन तो हम भी हुआ करते थे मगर
उम्र बीती बस दाल रोटी जुटाने में
ज़िम्मेदारियाँ तो ख़ैर कुछ कम न हुईं
अब कहते हैं अलविदा इस ज़माने से
**********************************
औक़ात कहाँ मेरी शान-ओ-शौक़त दे पाने की तुझको
इतनी कोशिश है की तेरा बचपन मैं प्यार से भर दूँ
**********************************
आज कल हिचकियाँ आने पे भी ताज्जुब होता है
कि हमे याद करने वाले भी दुनिया में बाक़ी हैं
**********************************
नींद तो सड़क किनारे चटखती धूप में भी आ जाती है
मख़मली गद्दों पे तो लोग सिर्फ करवटें बदला करते हैं



Wednesday 21 January 2015

विश्वास

एक नयी सुबह, एक नयी ऊर्जा,
सामने है फिर वही अपार
संभावनाओं भरा आसमान

फिर खड़े हैं आज हम,
बिखेरे इस मुख मंडल पर, 
वही, एक निश्छल सी मुस्कान
बढ़ रहे हैं कर्मपथ पर, 
भरे मन में साहस, करने 
हर चुनौती का सम्मान

एक नयी सुबह, एक नयी ऊर्जा...

फिर उठे हैं आज,
गिरने को इसी मरूभूमि में,
सोचते हैं चूर करने को
प्रकृति का अभिमान, 
चल रहे हैं इक सफ़र पर, 
खोजने उस नव स्वयं को, 
अब डर नहीं, चिंता नहीं
पर राह कब होती आसान ?

एक नयी सुबह, एक नयी ऊर्जा...

फिर डूबे हैं आज, चुनने को
कुछ अनमोल मोती, 
संकल्प है ना लौटने का
चाहे अब तजने हों प्राण
एक नयी सुबह, एक नयी ऊर्जा,
फिर सामने है, वही अपार
संभावनाओं भरा आसमान